जौनपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 46 हजार पदों पर शारीरिक शिक्षकों को करें नियमित
जौनपुर: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 46 हजार पदों पर शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति करने की मांग तेज हो गई है। शनिवार को बीपीएड संघर्ष मोर्चा ने बैठक किया। बीपीएड धारकों पर दर्ज मुकदमे को वापसी किए जाने की मांग की गई। ऐसा न होने पर अनशन शुरू करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश महासचिव आकाश गुप्त ने पुराने आंदोलन पर सविस्तार चर्चा किया। साथ ही 27 जनवरी से होने वाले अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया।
प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम सैनी ने कहा कि उप्र में शारीरिक शिक्षा 2004 से प्राथमिक स्तर से लागू किया गया है, लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया नहीं शुरू की गई। जबकि इस विषय को पढ़ाने की अर्हता रखने वाले करीब एक लाख बीपीएड धारक प्रदेश में मौजूद हैं।
अध्यक्षता करते हुए जिला संयोजक रमेश यादव ने कहा कि हम रोजगार के लिए 2010 से लगातार संघर्षरत हैं। कई बार मुख्यमंत्री व सपा मुखिया मुलायम ¨सह यादव द्वारा आश्वासन भी मिल चुका है, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक सकारात्मक पहल नहीं हुई। बैठक को कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रशांत चौहान, पंकज यादव, सचिन यादव, पंकज उपाध्याय, विकास शर्मा, सुनील मौर्य, संजय प्रजापति, रवींद्र यादव, अजय यादव, प्रमोद यादव मौजूद रहे। संचालन विपिन यादव ने किया।