मेधा ज्ञान परीक्षा में 5667 ने किया सहभाग
बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों की ब्लाक स्तरीय मेधा परीक्षा-2016 का आयोजन सोमवार को हुआ। परीक्षा में 5667 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। पारदर्शिता के लिए प्रत्येक केंद्र पर नोडल अधिकारियों की तैनाती थी। परीक्षा के बाद नियुक्त परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया ओर देर शाम परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने को प्रभारी बीएसए एके झा पूरे दिन चक्रमण करते रहे।
बेसिक शिक्षा की बेहतरी के लिए अनवरत प्रयास कर रहे बीएसए डा. राकेश ¨सह ने मेधा परीक्षा-2016 संपन्न कराने का निर्णय लिया था। परीक्षा में शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा में 166, बैरिया में 337, बेलहरी में 147, दुबहर में 276, बलिया नगर में 294, हनुमानगंज में 203, रेवती में 168, बांसडीह में 207, पंदह में 305, नवानगर में 351, सीयर में 544, रसडा में 345, चिलकहर में 248, गडवार में 507, सोहांव में 378, मनियर में 332, बेरूआरबारी में 227 व नगरा में 452 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मूल्यांकन के बाद सभी परीक्षा केन्द्रों के नोडल अधिकारियों ने कक्षा तीन, चार, पांच, छह, सात व आठ के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों के नामों की घोषणा की। परीक्षा को शुचिता से संपन्न कराने में बीईओ लालमणि कन्नौजिया, यशवंत ¨सह, सुनील कुमार, हेमंत मिश्र, बब्बन यादव, राकेश ¨सह, राजेश ¨सह, डीसी ओपी ¨सह, अजीत पाठक, सत्येंद्र राय, डा.कंचन ¨सह, एबीआरसी बब्बन यादव, बृजकिशोर पाठक, शशिकांत ओझा, अम्बरीश तिवारी, शशिभूषण मिश्र, अब्दुल अव्वल, देवेन्द्र वर्मा, बलवंत ¨सह, राजेश मिश्र, भरत गुप्त, अजय ¨सह, अर¨वद ¨सह आदि की सराहनीय भूमिका रही।