बिना सूचना नदारद चल रहे 7 शिक्षक निलंबित
उन्नाव, जागरण संवाददाता : काफी समय से बिना सूचना के परिषदीय विद्यालयों से नदारद चल रहे 7 शिक्षकों के खिलाफ जहां निलंबन की कार्यवाही की गई है वहीं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले 10 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है। बीएसए ने कहा कि शिक्षण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह शिक्षक किए गए निलंबित
बीएसए कौस्तुभ कुमार ¨सह ने बताया कि बिछिया ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरी शंकर ग्रंट के सहायक शिक्षक मो. राफे 2 नवंबर से बिना सूचना विद्यालय में अनुपस्थित चल रहे थे। इरशाद अली प्रधान शिक्षक प्राथमिक विद्यालय बेहटा नथई ¨सह बिछिया 4 जनवरी से गायब चल रहे हैं। नीरज त्रिपाठी सहायक शिक्षक प्रा. वि. विजयखेड़ा बांगरमऊ बीती 28 दिसंबर से बिना सूचना नदारद हैं। रूपेंद्र ¨सह सहायक शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐनीखुर्द मियांगंज बीती 1 अगस्त 2015 से बिना सूचना गायब चल रहे हैं। अलीमुन रहमान सहायक शिक्षक प्रा. वि. हैदराबाद मियांगंज 19 नवंबर 2015 से अनुपस्थित चल रहे हैं। जब कि अजय कुमार सहायक शिक्षक प्रा. वि. पनापुरकला मियांगंज बिना सूचना के गायब हैं। इसी तरह ओम प्रकाश मौर्य शिक्षक प्रा. वि. खड़ी बांगरमऊ 6 जनवरी से विद्यालय में अनुपस्थित चल रहे हैं। जिसके चलते उक्त सभी को निलंबित कर दिया गया है।
इन शिक्षकों का काटा गया वेतन
प्रधान शिक्षक अविनाश तिवारी प्रा. वि. मुरव्वतपुर मियांगंज, सुजा वर्मा सहायक शिक्षक प्रा. वि. मुरव्वतपुर मियांगंज, अंजूबाला प्रधान शिक्षक प्रा. वि. डालखेड़ा, संजय कुमार सहायक शिक्षक प्रा. वि. डालखेड़ा मियांगंज, ललिता देवी सहायक शिक्षक प्रा. वि. शेरपुर कला सफीपुर, अनीता पाल प्रधान शिक्षक प्रा. वि. रावतपुर प्रथम सिकंदरपुर कर्ण, शिवराम ¨सह प्रधान शिक्षक उच्च प्रा. वि. रौतापुर सिकंदरपुर सरोसी, आलोक मिश्रा सहायक शिक्षक प्रा. वि. कन्हऊ बांगरमऊ, आलोक श्रीवास्तव सहायक शिक्षक प्रा. वि. कन्हऊ बांगरमऊ व रामकुमार सहायक शिक्षक प्रा. वि. शेरपुर कला बांगरमऊ निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थित मिले। जिस पर इन शिक्षकों का एक देन का वेतन काटा गया है।