एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

इलाहाबाद : हाईस्कूल एग्जाम में साइंस में 70 नंबर के पेपर में 29 के होंगे छोटे सवाल

0 comments

इलाहाबाद : हाईस्कूल एग्जाम में साइंस में 70 नंबर के पेपर में 29 के होंगे छोटे सवाल

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा 28 फरवरी को होगी। अधिकतर परीक्षार्थियों ने कोर्स पूरा करने के बाद रिवीजन भी कर लिया है लेकिन इसके बावजूद पेपर को लेकर चिंता बनी हुई है। हालांकि इस विषय में बहुत घबराने की जरूरत नहीं है।

बोर्ड ने 70 नंबर का जो पेपर तैयार किया है उसमें 15 फीसदी यानी 11 अंक बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने पर मिलेंगे। 18 अंक के प्रश्न अतिलघु उत्तरीय प्रकार के होंगे। यानी बहुविकल्पीय और अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के जवाब सटीक दे दिए तो पास होने लायक नंबर तो मिल ही जाएंगे।

वैसे प्रश्नपत्र में दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को सबसे अधिक तरजीह दी गयी है। 70 नंबर के पर्चे में से 30 प्रतिशत यानी 21 अंकों के प्रश्न दीर्घ उत्तरीय होंगे। 29 प्रतिशत प्रश्न यानी 20 अंकों के सवाल लघु उत्तरीय होंगे। भौतिक और जीव विज्ञान से 25-25 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि रसायन विज्ञान से 20 अंकों के प्रश्न होंगे।

भौतिक विज्ञान में चार नंबर के बहुविकल्पीय, छह नंबर के अति लघु उत्तरीय, आठ और सात अंकों के क्रमश: लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। इसी प्रकार रसायन विज्ञान में बहुविकल्पीय, अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों पर क्रमश: तीन, छह, चार और सात अंक मिलेंगे। 
जीव विज्ञान में बहुविकल्पीय, अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों पर क्रमश: चार, छह, आठ और सात अंक मिलेंगे।

इकाई      किस इकाई से कितने अंकों के प्रश्न
प्रकाश      10
विद्युत तथा विद्युत धारा का प्रवाह    15
रासायनिक पदार्थ-प्रकृति एवं व्यवहार   10
कार्बनिक रसायन      10
जैव जगत      15 
आनुवांशिकी एवं जैव विकास    10
योग       70

टिप्स
1. सबसे पहले प्रश्नपत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें। सभी प्रश्नों का उत्तर सुन्दर और शुद्ध वर्तनी में दें।
2. प्रत्येक खंड के प्रश्न एक साथ करें। प्रथम खंड समाप्त करने के बाद द्वितीय, उसके बाद तृतीय खंड के प्रश्नों को हल करें।
3. अति लघुउत्तरीय एवं लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर सटीक दें। अनावश्यक न लिखें।
4. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों की पुष्टि नामांकित चित्रों द्वारा दें। रसायन विज्ञान में रासायनिक समीकरणों को अवश्य लिखें।
5. भौतिक विज्ञान में भौतिक राशियों के मात्रक अवश्य लिखें, मात्रक के निश्चित अंक होते हैं। किसी भी न्यूमेरिकल को हल करने के पूर्व प्रयुक्त होने वाला सूत्र अवश्य लिखें। भौतिक विज्ञान के प्रश्नों में यदि कोई नियम लिखते हैं तो उस नियम से संबंधित फार्मूला अवश्य लिखें।
6. न आने वाले प्रश्नों पर समय नष्ट न करें। उन्हें चिन्हित करके अन्य प्रश्न करें। दूसरे प्रश्न करने के बाद कठिन सवाल को करें।
7. आवश्यकतानुसार प्रश्नों के उत्तरों में स्वच्छ एवं नामांकित चित्र अवश्य बनाएं क्योंकि चित्र विज्ञान का अटूट हिस्सा है। चित्र के बिना उत्तर अधूरा होता है।
8. जीव विज्ञान के चित्र में रंगीन पेन या पेंसिल का प्रयोग कर उसे आकर्षक बना सकते हैं।

अच्छी तैयारी व शत-प्रतिशत अंक पाने के लिए अनसाल्वड प्रश्नपत्र का हल निर्धारित समय में करने का अभ्यास करें। निरन्तर अभ्यास से प्रश्नों का उत्तर व्यवस्थित दिया जा सकता है। परीक्षा का दबाव और तनाव छोड़ने का प्रयास करें। परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करनी चाहिए।
अवधेश कुमार, विज्ञान शिक्षक, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।