फर्रुखाबाद : 700 शिक्षामित्रों को मिला 14.30 करोड़ एरियर
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : सहायक अध्यापक पद पर समायोजित 700 शिक्षामित्रों के खातों में 14.30 करोड़ रुपये वेतन एरियर भेज दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 31 जनवरी तक अन्य शिक्षामित्रों को भी भुगतान कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं। 23 जनवरी तक वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को प्राप्त बिलों के आधार पर एरियर भुगतान कार्रवाई की गई है। बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि दो सत्यापन आ जाने वाले जिन शिक्षामित्रों को माह के अंत तक एरियर भुगतान नहीं होगा, उन मामलों की कारण सहित आख्या खंड शिक्षा अधिकारियों को देनी होगी। शिक्षकों की लेखा पासबुक के संबंध में भी आदेश जारी कर दिए हैं।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...