75 शिक्षक गैरहाजिर, 13 निलंबित
मैनपुरी :परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है। लगातार स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद भी शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे। सोमवार को खंड शिक्षाधिकारियों ने एक साथ पूरे जिले में छापामार अभियान चलाया। इस दौरान 75 शिक्षक गैर हाजिर मिले। इनमें स्कूल न पहुंचने पर विद्यालय बंद रहने से 13 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। 62 शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि रोक दी गई है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हरकेश यादव ने विकास खंड घिरोर के प्राथमिक विद्यालय विघरई में अध्यापिका दीपशिखा, प्रेमलता, नगला केहरी की प्रगति गुप्ता, सरिता यादव, गिरजा यादव, कमलेश कुमारी, प्राथमिक विद्यालय शाहजहांपुर के मुकेश चंद्र, नरेंद्र विक्रम, शिवा चौहान, विमला यादव, राजकुमारी, कन्या विद्यालय दारापुर दलवीर ¨सह, नगला इंद्र प्रशांत यादव, बादशाहपुर धर्मेंद्र कुमार, हरीपुर मनीष यादव की वेतनवृद्धि पर रोक लगाई है।
जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला इंद्र के श्यामबाबू मिश्रा, नगला रढ़ा की शिक्षिका सुनीता देवी को निलंबित किया गया है। वहीं खंड विकास अधिकारी बरनाहल अशोक यादव ने निरीक्षण कर उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर की शिक्षिका शोभा ¨सह, पूनम चौहान, नित्यानंद, पूनम, शैलेंद्र कुमार, वृजलता, मिथलेश कुमारी के वेतनवृद्धि पर रोक लगाई है। खंड शिक्षाधिकारी अवनीश यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़रिया में शिक्षिका सुमन सक्सेना, उदयवीर ¨सह की वेतनवृद्धि रोक दी है।
खंड शिक्षाधिकारी बेवर जेपी पाल ने प्राथमिक विद्यालय महरोली की शिक्षिका प्रीती गुप्ता, सारिका गुप्ता, अंशुलमणि, विघरई की प्रेमलता, कंजाहार की गौरी और सुमन की वेतनवृद्धि पर रोक लगाई है।
वहीं विकास खंड घिरोर में खंड शिक्षाधिकारी असित यादव ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय फैजपुर की संध्या, अनीता पाल, हड़ाई के प्रवेंद्र कुमार, नगला नया रामनरेश, हरैना के हिमांशु यादव, फैजपुर की विनीता और दीप्ती सगर की वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी है। जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरैना के शिक्षक प्रवीन कुमार को निलंबित किया गया है।
खंड शिक्षाधिकारी जागीर रवींद्र प्रताप ¨सह ने प्राथमिक विद्यालय बख्ती के शिक्षक राजीव कुमार, उसनीधा के संतोष कुमार, रमेश चंद्र, चनकपुरा के प्रदीप कुमार, गोगादेव विद्यालय के शिक्षक जसवीर ¨सह, शहजादेपुर के हरवेंद्र कुमार, मडै़ला के ईनाम ¨सह, अहमदपुर के रज्जू सगर व प्राथमिक विद्यालय कोठिया की ममता राठौर को निलंबित किया है।
जबकि प्राथमिक विद्यालय नगला बख्ती की शिक्षिका कल्पना चौहान, उसनीधा के हरनाम, सरिता भदौरिया, अर¨वद कुमार, मनोज कुमार, प्रविता शर्मा, मोहकमपुर के नत्थू ¨सह, राहुल कुमार, गोगादेव के शिक्षक मनोज कुमार, शहजादेपुर की हरिप्यारी, मडै़ला की सीमा यादव, अर्चना, अहमदपुर की स्मिता, सुरेश ¨सह, सुमन और निधि चौहान की एक वेतनवृद्धि रोक दी गई है। वहीं खंड शिक्षाधिकारी सुल्तानगंज के प्राथमिक विद्यालय लपगवां के शिक्षक संजीव कुमार, सीताराम को निलंबित किया है। जबकि घिरोर प्रथम विद्यालय के जितेंद्र दीप, कहकशा खानम, सुनीता देवी, लपगवां के महेंद्र प्रताप, मंजू कुमारी, कमलेश कुमार और दीपक वर्मा की एक वेतनवृद्धि रोक दी गई है।