स्कूलों में मिले 8013 छात्र बीमार
जौनपुर : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में हुए स्वास्थ्य परीक्षण में 8013 छात्र विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मिले। रोगों के अनुसार इन बच्चों को अस्पतालों के लिए रेफर किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत स्कूल हेल्थ कार्यक्रम को विस्तार रूप देते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम लागू किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक ब्लाक में दो स्वास्थ्य टीमें गठित हुई हैं जो विद्यालयों और आंगनबाड़ी में जाकर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। जांच के दौरान बीमारियों के अनुसार बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय और मेडिकल कालेजों के लिए रेफर किया जाता है। जनपद में 21 एमबीबीएस व डेंटल, 21 आयुष, 42 पैरामेडिकल व 42 स्टाफ नर्स व एएनएम की संविदा पर नियुक्ति की गई है।
योजना के तहत जनपद के 3336 प्राथमिक स्कूलों और 5321 आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दिसंबर माह तक 353305 छात्रों के लक्ष्य के सापेक्ष 241016 और आंगबाड़ी के 5321 के सापेक्ष 4919 बच्चों का टीम द्वारा परीक्षण किया गया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में दूसरे चरण में 5321 लक्ष्य के सापेक्ष 1242 बच्चों की जांच हुई।
सीएमओ डा.दिनेश यादव ने बताया कि जांच के दौरान 8013 बच्चे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मिले। जिनका सरकारी अस्पतालों में उपचार कराया गया। चिन्हित कुपोषित बच्चों में पोषाहार वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि किशोरी सुरक्षा योजना के तहत 55 हजार किशोरियों को नैपकिन वितरित किया जा रहा है।