औचक निरीक्षण में 9 शिक्षकों पर गिरी गाज
कुशीनगर: सदर विकास खंड के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के औचक निरीक्षण
में लापरवाही पाए जाने पर 9 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसमें 6 को निलंबित किए जाने व 3 के वेतन कटौती की संस्तुति कर दी गई है। शिक्षकों को शिक्षण कार्य की गुणवत्ता बेहतर बनाने के अलावा भवनों के रंगाई-पुताई करा लेने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को औचक निरीक्षण पर निकले सदर विकास खंड के
खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने पाया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय रवींद्र नगर धूस की प्रधानाध्यापिका
द्रौपदी ¨सह व सहायक अध्यापिका रेनूबाला ¨सह अनुपस्थित रही। भवन की रंगाई-पुताई नहीं कराया गया था। अनुदेशक संजय ¨सह उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक को निलंबित करने व अनुपस्थित शिक्षिका के एक दिन के वेतन कटौती के लिए संस्तुति किया। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय रवींद्र नगर धूस पर पहुंचे बीईओ ने पाया
कि निधि ¨सह व रंजीता ¨सह गैर हाजिर रही। भवन की रंगाई-पुताई कार्य नहीं कराया गया था। प्रधानाध्यापिका रजनी के निलंबन की संस्तुति के साथ ही गैर हाजिर रहे दो सहायक अध्यापिकाओं के एक दिन के वेतन कटौती
की संस्तुति की। प्राथमिक विद्यालय बेलवा मिश्र में सभी शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय की रंगाई-पुताई कार्य कराया जा रहा था। 50 बच्चों के नामांकन के सापेक्ष महज 15 बच्चे उपस्थित रहे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय
सोहरौना के निरीक्षण में रंगाई-पुताई कार्य शुरू न होना पाया गया। यहां की प्रधानाध्यापिका रोशनी उपस्थित रही, लेकिन रंगाई कार्य न किए जाने से निलंबन की संस्तुति कर दिया। यहां नामांकित 117 के सापेक्ष महज 7 बच्चे
उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय सिधुवा स्थान के निरीक्षण में सभी शिक्षक उपस्थित रहे, नामांकन 359 के
सापेक्ष महज 59 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता संतोषजनक पायी गई। अंग्रेजी, ¨हदी व गणित
विषयों को पढ़ाने, अभ्यास कार्य पुस्तिका की नियमित जांच करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा यहां के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिए जाने के लिए संस्तुति की गई। साथ ही बच्चों की कम उपस्थिति पर चेतावनी भी दी गई। रंगाई-पुताई कार्य गतिमान मिला। पूर्व माध्यमिक सिधुवा स्थान के निरीक्षण में दोनो शिक्षक उपस्थित मिले। रंगाई-
पुताई कार्य हो रहा था। विज्ञान व गणित की शिक्षिका गार्गी द्वारा गणित के कोणीय संबधी ज्ञान तथा अंग्रेजी विषय में अनुवाद ज्ञान कराने के सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देने की संस्तुति बीएसए से की गई। प्राथमिक विद्यालय सेमरा हर्दो के निरीक्षण के दौरान निर्वेश अनुपस्थित पायी गई। विद्यालय की रंगाई-पुताई नही
करायी गयी थी। नामांकन 430 के सापेक्ष 170 बच्चे हाजिर मिले। यहां सुमन, रीना व बबिता अनुपस्थित रही। शिक्षण कार्य संतोषजनक रहा। यहां अनुपस्थित सहायक अध्यापक के निलंबन की संस्तुति की गई। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा हर्दो के निरीक्षण में सुनन्दा राव अनुपस्थित पायी गई। स.अ. बबीता शिक्षण कार्य
करते मिली। रंगाई-पुताई न कराने के कारण प्रभारी प्र.अ. गौरव व अनुपस्थिति के कारण सुनन्दा राव के निलंबन
की संस्तुति की गई।