गैरहाजिरों पर गिरी निलंबन की गाज
जागरण संवाददाता, एटा: कहीं स्कूलों के ताले बंद थे, तो कहीं गुरुजी गायब थे। कहीं एमडीएम नहीं बन रहा था, तो कहीं पर विद्यालय में झाड़ू़ ही नहीं लगी थी।
गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूलों का हाल जाना तो शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आई। इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित मिलने पर तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया। वहीं कई शिक्षकों के वेतन रोकने और काटने की कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी निधि केसरवानी ने सर्वप्रथम शीतलपुर विकासखण्ड क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित असरौली के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण व्यवस्थाओं, मिडडेमील आदि की गुणवत्ता को परखा। कक्षा छह के छात्र अजय से किताब पढ़वाकर, सात का पहाड़ा सुनकर शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को परखा। इसके बाद ग्राम कसैटी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां कक्षा आठ में अंग्रेजी की किताब पढ़वाकर चेक की, लेकिन शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली, जिस पर अध्यापिकाओं को कड़े निर्देश दिए गए। वहीं निरीक्षण के दौरान जूनियर स्कूल में बैठी कसैटी के प्राइमरी स्कूल की शिक्षिकाएं वंदना, गीता, नीलम, संगीता की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने चारों शिक्षिकाओं का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी एसएस यादव गुरुवार सुबह अलीगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर कोट पहुंचे। जहां प्रधानाध्यापक यशवीर ¨सह और सहायक अध्यापक उमेश चंद्र हस्ताक्षर कर अनुपस्थित थे। वहीं स्कूल में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य था। इस पर प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय देवतरिया में इंचार्ज प्रधानाध्यापक राघवेंद्र ¨सह को अनुपस्थित मिलने पर निलंबित कर दिया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय देवतरिया में विद्यालय परिसर में गंदगी मिलने पर प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार और अनुपस्थित अध्यापक दुर्गपाल ¨सह का वेतन रोका गया। प्राथमिक विद्यालय सलवतिया में मीनू के अनुसार एमडीएम का वितरण नहीं किया जा रहा था। सहायक अध्यापक भी गैरहाजिर थे। जिस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रियंका यादव का वेतन रोकने और सहायक अध्यापक सुधीर कुमार का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। प्राथमिक विद्यालय देवतरा में सहायक अध्यापिका रीना कुमारी के नियमित विद्यालय न आने की शिकायत पर वेतन काटने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही नगला मुरली में सहायक अध्यापक शैलेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले। साथ ही विद्यालय में गंदगी का साम्राज्य था। जहां प्रधानाध्यापक भूपेंद्र ¨सह का वेतन रोका गया। साथ ही अनुपस्थित सहायक अध्यापक शैलेंद्र कुमार का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। बीएसए एसएस यादव ने कहा कि लापरवाह शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा। शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचें और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें।