बार-बार दफ्तर बुलाते थे बीएसए
अमरोहा। बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली खंड शिक्षा अधिकारी ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराए हैं। उनका कहना है कि बीएसए उन्हें बगैर काम के भी बार-बार दफ्तर बुलाते थे। दफ्तर बुलाकर ही उन्होंने जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ पकड़ा।
मालूम हो कि शुक्रवार रात को सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी बबीता ¨सह ने बेसिक शिक्षा गिरवर ¨सह के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप था कि बेसिक शिक्षाधिकारी उन्हें बगैर कारण बार-बार दफ्तर बुलाते थे। उसके बाद गजरौला ब्लाक में तैनाती को लेकर उन्होंने दफ्तर बुला कर जान से मारने की धमकी भी दी तथा हाथ भी पकड़ा। धक्के देकर दफ्तर से निकाल दिया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद शनिवार को कोतवाली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। मुकदमे की विवेचना एसआई ऋषिपाल ¨सह को सौंपी गई है। शनिवार शाम को विवेचक ने सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी बबीता ¨सह के बयान दर्ज किए। इसमें उन्होंने विवेचक को आपबीती बताई। उधर इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में खलबली मची रही। इस संबंध में बीएसए गिरवर ¨सह से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
शनिवार ¨सह को सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी बबीता ¨सह के बयान दर्ज किए गए हैं। इस प्रकरण की विवेचना ऋषिपाल ¨सह को सौंपी गई है। जांचोपरान्त अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
शैलेंद्र प्रताप गौतम, प्रभारी निरीक्षक।
एक हेडमास्टर को भी हटाया
याद रहे कि शुक्रवार के अंक में दैनिक जागरण ने अमरोहा में हिट हो रहा जिला गाजियाबाद शीर्षक से प्रकाशित खबर में बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे गड़बड़झाले का खुलासा किया था। इस खबर में 72000 शिक्षकों की तैनाती के तहत अमरोहा पहुंच रहे शिक्षकों की तैनाती आदेश में परिवर्तन कर उगाही करने व गाजियाबाद के शिक्षकों को इसमें तरजीह देने का खुलासा किया गया था। इसके साथ ही मनमाने तरीके से गजरौला ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर में दो-दो हेडमास्टर को तैनाती देने के खेल को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी गिरवर ¨सह ने इस स्कूल में तैनात हेडमास्टर संगीता का तबादला उच्च प्राथमिक विद्यालय लखीरा कर दिया है। हालांकि खबर में उठाए गए अन्य गोलमाल को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले में जल्द ही बड़े अफसरों पर गाज गिरने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।