बाराबंकी : मृतक आश्रितों के जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन मे शिक्षक संघ ने दिया भरपूर सहयोग, शिक्षक नेता सुशील कुमार पांडेय व जूनियर शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष श्री अरूणेेन्द्र वर्मा के अलावा कई शिक्षक नेता उपस्थिति रहे ।
आज दिनांक 21 जनवरी को जनपद बाराबंकी के गाँधी भवन मे प्रदेश संगठन के आह्वान पर एक दिवसीय जिला स्तरीय धरने का आयोजन जिला कार्यकारिणी द्वारा किया गया। और मा० मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया तथा देर शाम को गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए एक दिवसीय धरने का समापन किया गया।
जिला धरना मे शिक्षक नेता सुशील कुमार पांडेय व जूनियर शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष श्री अरूणेेन्द्र वर्मा के अलावा कई शिक्षक नेता उपस्थिति रहे । श्री पांडेय जी ने कहा कि मृतक आश्रितो ने जिस तरह से संगठन को दिन दूना रात चौगुना की तर्ज पर बढाया वाकई काबिले तारीफ है जिसके लिए मै संगठन अध्यक्ष श्री गोस्वामी व संगठन महामंत्री श्री जुबैर के अलावा सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देता हूँ और आश्वस्त करता हूँ कि एक दिन आप लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। क्योंकि आप लोग जीत के मुहाने पर खडे है बस जरूरत है एक जोरदार प्रदर्शन की जो कि आगामी एक फरवरी को प्रस्तावित है।
वही जिला अध्यक्ष श्री वर्मा जी ने कहा कि मित्रों जो अदम्य साहस मृतक आश्रितो ने दिखाया है शिक्षक संघ हैरान है कि इन लडको मे दम है ये आम लडके नही बडे लडाके है । आज बेसिक शिक्षा विभाग के हर रास्ते,गलियारे मे मृतक आश्रितो की हवाए बह रही है वो दिन दूर नहीं जब आप लोग हमारे साथ शिक्षक बन कर देश के बच्चों को आखिरी दम तक लडने का साहस और इच्छा शक्ति जगाओगे ।
हमारी शुभकामनाएँ एवं सहयोग आपके साथ है तत्पश्चात जिला अध्यक्ष श्री कुलदीप द्विवेदी ने जिले के समस्त कर्मचारियों को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल हेतु प्रेरित किया।
जिला स्तरीय धरने मे जिला अध्यक्ष श्री कुलदीप द्विवेदी, जिला संगठन मंत्री कुलदीप वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्री सफीर मलिक, जिला उपाध्यक्ष श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अनुपम अवस्थी के अलावा बाराबंकी के कई कर्मचारी उपस्थित रहे ।