फतेहपुर : एक शिक्षक निलंबित, कई को नोटिस,स्कूलों में गुरुजी की नियमित हाजिरी जांचने के प्रयास में डेढ़ दर्जन शिक्षक कार्यवाही की जद में आ गए
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : स्कूलों में गुरुजी की नियमित हाजिरी जांचने के प्रयास में डेढ़ दर्जन शिक्षक कार्यवाही की जद में आ गए। वहीं निर्माण में धांधली बरतने के आरोप में उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षक संत शरण को बीएसए ने निलंबित कर दिया। लोहिया समग्र गांवा में 31 दिसंबर को कराई गई परीक्षा में मूल्यांकन के बाद शैक्षिक स्तर न्यून पाए जाने पर 72 शिक्षक-शिक्षिकाओं को डीएम के निर्देश पर बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग की बड़ी कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग ने बीते दिनों निरीक्षण कराया था। जिसमें जूनियर स्कूल भैरवां के चंद्रभूषण, जूनियर स्कूल मटिहा के तुषारकांत, प्राथमिक स्कूल मुसैदापुर का समस्त स्टाफ, प्राथमिक स्कूल बलईपुर के शिक्षक कृष्ण मोहन एवं मुकेश कुमार, प्राथमिक रहिमापुर का समस्त स्टाफ, प्राथमिक बक्सपुर का समस्त स्टाफ, प्राथमिक अमिलिहापाल प्रथम के नीरज तिवारी, कुष्ण प्रताप, द्वितीय के ज्ञान बहादुर, ज्ञान प्रताप, जूनियर मकदूमपुर कला के राजेश कुमार, दौलतपुर की कुसमा देवी, जूनियर दौलतियापुर के चंद्र पाल ¨सह, चंद्र भूषण ¨सह को बीएसए विनय कुमार ने कारण बताओ नोटिस थमाया है। लोहिया समग्र गांवों में हुई परीक्षा में 40 प्रतिशत से नीचे अंक आने पर न्यून शैक्षिक स्तर माना गया है।