शिक्षकों में गैर शैक्षिक जिम्मेदारियों पर रोष
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने रामघाट रोड स्थित महाजन होटल में प्रेसवार्ता की। अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यो के भार का विरोध किया। शासन से मांग की कि शिक्षकों को इस तरह प्रताड़ित करना बंद किया जाए।
अध्यक्ष ने बताया कि बच्चों की संख्या के हिसाब से दूध की मात्रा ग्राम प्रधानों की ओर से कम दी जाती है। जिसकी कई बार बीएसए व डीएम स्तर पर शिकायत की गई है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इसका समाधान न हुआ तो शिक्षक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मांग की कि मध्यान्ह भोजन, दूध वितरण, बीएलओ व बालगणना, स्कूल की रंगाई-पुताई आदि कार्यों से शिक्षकों को मुक्त किया जाए। संघ मंत्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को न्यूनतम वेतन भी कम दिया जा रहा है। मालती गौतम, महेश चंद्र वर्मा, विश्वनाथ, खान मोहम्मद, तारिक मुस्ताक, संजीव राकेश, प्रेमलता, राजवीर सिंह व अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।