इलाहाबाद : हाईस्कूल एग्जाम, अंग्रेजी में टेंस और पाठों का सार, करें अच्छे से तैयार
इलाहाबाद । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा एक मार्च को होगी। छात्र-छात्राओं के पास तैयारी के लिए अभी डेढ़ महीने का समय बचा है। लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि किस इकाई पर ज्यादा ध्यान दें और किस पर कम।
विशेषज्ञों की मानें तो टेंस की जानकारी और प्रोज-पोएट्री के पाठों का सारांश यदि तैयार है तो अच्छे नंबर मिलेंगे। भूत, भविष्य और वर्तमान काल के बीच के अंतर और उसमें प्रयोग होने वाले वर्ब की जानकारी बहुत जरूरी है। क्योंकि टेंस का ज्ञान और पाठ के सार की जानकारी होने से छात्र अपने मन से प्रश्न का उत्तर बनाकर लिख सकते हैं।
साथ ही शब्दकोष मजबूत हो तो कभी कोई समस्या नहीं होगी। अंग्रेजी के पेपर में प्रोज सेक्शन से 16 नम्बर के प्रश्न पूछे जाएंगे तो पोएट्री से सात अंक के सवाल होंगे। सप्लीमेंटरी से 12 नंबर के प्रश्न होंगे। कुल 70 नम्बर के पर्चे में 12 प्रश्न लघु उत्तरीय टाइप के होंगे जिनको हल करने पर परीक्षार्थियों को 27 अंक मिलेंगे।
चार प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकृति के होंगे जिनका जवाब देने पर चार अंक मिलेंगे। अति लघु उत्तरीय प्रकृति के 16 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए 21 अंक दिए जाएंगे। विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों की संख्या भी चार रखी गयी और इनका जवाब देने पर 18 अंक मिलेंगे।
इकाई कितने अंक के होंगे प्रश्न
प्रोस 16
पोएट्री 7
सप्लीमेंटरी 12
ग्रामर 15
हिन्दी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन 4
पत्र या प्रार्थना पत्र लेखन 4
कम्पोजिशन 6
अनसीन पैसेज 6
योग 70 अंक
टिप्स
1. व्याकरण के लिए टेन्स को भली-भांति पढ़ लें। इससे ट्रांसलेशन में भी फायदा पहुंचता है।
2. अपना शब्दज्ञान बढ़ाएं और शब्दकोष को मजबूत करें।
3. पत्रों को लिखने के फार्मेट अच्छी तरह से तैयार कर लें।
4. अनसीन (अपठित गद्य) को उत्तर देने से पहले कम से कम दो बार पढ़ें। अच्छी तरह पढ़ने के बाद 80 फीसदी प्रश्नों का उत्तर उस पैसेज में ही मिल जाएगा। इसे सबसे आखिर में हल करें।
5. गद्य और पद्य के सभी पाठों और कविताओं के लेखकों और कवियों के नाम लिख-लिखकर याद करें।
6. उत्तर टू द प्वाइंट (प्रासंगिक) होना चाहिए। चूंकि बड़े उत्तर 60 शब्दों के होते हैं इसके लिए उचित शब्दों का चयन करें।
7. एक्सरसाइज का अभ्यास अच्छी तरह कर लें क्योंकि वो एक या दो नंबर के होते हैं और पूरे नंबर मिल सकते हैं।
8. पोएट्री सेक्शन में पद्य का सारांश (सेंट्रल आइडिया) जरूर याद कर लें।
9. संभव हो तो कुछ पाठ के सारांश को भी समझ लें। तभी उत्तर देने में सक्षम होंगे।
10. व्याकरण में टेंस और एक्टिव-पैसिव का स्ट्रक्चर टेंस-वाइस याद रखें।
11. डायरेक्ट से इनडायरेक्ट स्पीच बनाते समय टेंस का ध्यान रखें इसके लिए टेंस के परिवर्तन को ध्यान में जरूर रखें।
12. निबंध में सबसे प्रमुख टॉपिक विज्ञान, करेंट अफेयर्स और जर्नी बाई ट्रेन या बस जरूर पढ़ लें।
13. ग्रामर में पंक्चुएशन और प्रिपोजिशन का रोज अभ्यास करें।
14. 8 लाइन की पोएम अवश्य तैयार कर लें। पोएम की प्रत्येक लाइन का पहला अक्षर बड़े (कैपिटल) शब्द में लिखें।
पेपर को अच्छी तरह से पढ़ें क्योंकि कभी-कभी कुछ प्रश्नों के उत्तर प्रश्नपत्र में ही छुपे होते हैं। अपठित गद्यांश (अनसीन पैसेज) बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए इसे दो-तीन बार पढ़कर जवाब लिखने की कोशिश करें। प्रत्येक कविता की कम से कम चार लाइन जरूर याद करें।
पूनम मिश्रा, शिक्षिका गौरी पाठशाला
📌 इलाहाबाद : हाईस्कूल एग्जाम, अंग्रेजी में टेंस और पाठों का सार, करें अच्छे से तैयार
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2016/01/blog-post_124.html