मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे समायोजित शिक्षक
देवरिया: आगामी 24 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय में समायोजित शिक्षक जोरदार पैरवी करेंगे। सभी शिक्षक संपूर्ण साक्ष्यों के साथ वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम के साथ सरकार व संगठन की पैरवी करेंगे।
यह बातें उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कही। वह रविवार को शिविर कार्यालय पर ब्लाक अध्यक्षों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समायोजित शिक्षक हताश व निराश न हो। प्रदेश प्रवक्ता विचंडी यादव ने कहा कि शिक्षक ही समाज की दिशा तय करता है। सरकार ने हमें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका हमें निष्ठा से पालन करना चाहिए।
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि जिन समायोजित शिक्षकों का नाम वेतन के लिए चयनित किया गया है। उनका वेतन बिल हर हाल में 28 फरवरी तक जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दें, जिससे उनका वेतन समय से मिल जाए। जिलामंत्री विशुनदेव प्रसाद ने कहा कि एक फरवरी को द्वितीय बैच के समायोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान संगठन करा लेगा। कई खंड शिक्षाधिकारी सत्यापन शुल्क लेने के बाद भी उसे बीएसए कार्यालय नहीं भेजे हैं, जिससे सत्यापन कार्य पूर्ण करने में विलंब हो रहा है, जबकि बिहार बोर्ड के लिए नामित खंड शिक्षाधिकारी द्वारा अब तक सत्यापन कार्य नहीं पूरा कराया गया है, जिससे शिक्षकों को वेतन मिलने में कठिनाई हो रही है।
बैठक की अध्यक्षता गेनालाल यादव तथा संचालन रामसमुझ यादव ने किया। बैठक में सत्येंद्र यादव, मनोज गुप्ता, अर¨वद शर्मा, रामज्ञान, उमेश यादव, सत्राजीत शर्मा, दिनेश यादव, रमेश यादव तथा अर¨वद यादव आदि मौजूद रहे।