मध्य फरवरी से आंदोलन की चेतावनी
बलरामपुर : संघ के प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा शिक्षकों का अंतर जनपदीय स्थानांतरण किए जाने के संबंध में बीते दिनों बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा से मुलाकात की थी। उन्होंने फरवरी माह में अंतर जनपदीय शिक्षकों के स्थानांतरण का विज्ञापन जारी किए जाने की बात कही है। यदि प्रथम सप्ताह तक विज्ञापन नहीं निकाला गया तो मध्य फरवरी के बाद संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
यह बातें विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने रविवार को नगर के नार्मल स्कूल में हुई बैठक में कही। कहा कि इसके अलावा संघ द्वारा शिक्षकों की उपस्थित एसएमएस के माध्यम से दर्ज कराए जाने का भी विरोध किया जाएगा। जिलाध्यक्ष धर्मेद्र शुक्ल ने कहा कि न्यायालय द्वारा शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य न किए जाने का निर्देश दिए जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा अध्यापकों से विद्यालय में एमडीएम, ड्रेस वितरण, भवन निर्माण आदि का कार्य कराया जाता है जो पूरी तरह गलत है। संघ इसका विरोध करता है। कहा कि इन्हीं आरोपों के आधार पर विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर निलंबन व वेतन रोके जाने जैसी कार्रवाई भी की जाती है। जो पूरी तरह गलत है। इस दौरान कई अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सत्येंद्र सिंह, चंद्रेश मिश्र, अजय प्रसाद गुप्त, मंगल चंद्र गुप्ता, राकेश कुमार, रामानुज वर्मा, दिलीप यादव, राजेंद्र गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।