चार माह से नहीं बन रहा मिडडेमील
गोंडा: खाधान्न के अभाव में तीन माह से मध्यान्ह भोजन छात्रों को नहीं मिल रहा है। एमडीएम न मिलने से आहत छात्रों व अभिवावकों ने मंगलवार को विद्यालय में प्रदर्शन कर विरोध जताया।
मुजेहना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय देवरदा में 125 छात्र पंजीकृत हैं। यहां प्रधानाध्यापक अलीमुद्दीन, सहायक अध्यापक श्रीप्रकाश व अरुण कुमार, शिक्षामित्र सरिता देवी, प्रेरक मस्तराम व विजन देवी कार्यरत हैं। स्कूल में 16 अक्टूबर से एमडीएम नहीं बना है। प्रधानाध्यापक अलीमुद्दीन ने बताया कि कोटेदार द्वारा खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। कई बार कोटेदार से संपर्क किया गया, लेकिन कोटेदार ने खाद्यान्न नहीं दिया। लगातार तीन माह से एमडीएम नहीं बनने से छात्रों के नामांकन व ठहराव पर प्रभाव पड़ता है। एमडीएम न बनने से परेशान अभिवावकों व छात्रों ने मंगलवार को विद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि खाद्यान्न नहीं मिलने की लिखित सूचना कई बार बीएसए, बीआरसी मुजेहना, उपजिलाधिकारी सदर को दी गई है। प्रदर्शन में लक्ष्मी प्रसाद, गोबरे, ओम प्रकाश, खादिम रसूल, राधा देवी, मंगरे, भरत लाल, कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे।
जिम्मेदार के बोल
-खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी है। इस संबंध में उच्चधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। शीघ्र ही एमडीएम बनाने की व्यवस्था की जाएगी।