सम्भल : हाईटेक शिक्षकों को बनाया जाएगा एनपीआरसी , लाख कोशिश के बाद भी बेसिक शिक्षा का स्तर सुधर नहीं पा रहा
संभल। व्हाट्सएप नहीं चलाने वाले एनपीआरसी को हटाया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षाधिकारी प्रेमचंद यादव ने खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि एनपीआरसी के पास मल्टी मीडिया मोबाइल होना चाहिए और वह व्हाट्सएप जरूर चलाएं। जिससे उनसे जब सूचना मांगी जाए। वह शीघ्र ही सूचनाएं दे सकें।
लाख कोशिश के बाद भी बेसिक शिक्षा का स्तर सुधर नहीं पा रहा है। जो चिंता का विषय है। शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए बीएसए ने पहल की है। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जिले के किसी भी गांव में यदि परिषदीय विद्यालय समय पर नहीं खुलता है या शिक्षक बच्चों को नहीं पढ़ा रहे हैं, तो इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करें या बंद स्कूल का फोटो खींचकर व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करें। जिससे कि जांच कर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जिले के सभी एनपीआरसी को स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो एनपीआरसी व्हाड्सएप नहीं चला रहा है। उसे शीघ्र ही हटाया जाए। उसके स्थान पर नया एनपीआरसी नियुक्त किया जाए।
📌 सम्भल : हाईटेक शिक्षकों को बनाया जाएगा एनपीआरसी ; लाख कोशिश के बाद भी बेसिक शिक्षा का स्तर सुधर नहीं पा रहा
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshiksha.net/2016/01/blog-post_17.html