मुरादाबाद : नहीं बढ़ा अवकाश, आज से खुलेंगे स्कूल : सुबह नौ से दो बजे का रहेगा समय, नौ बजे से पहले खुलने वाले विद्यालयों पर की जाएगी कार्रवाई
मुरादाबाद। 12 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार से स्कूल खुलेंगे। प्रशासन की ओर से सर्दियों के अवकाश में बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि कुछ स्कूलों ने सर्दियों का अवकाश घोषित कर रखा है।
23 दिसंबर से तीन जनवरी तक ठंड के चलते जिलाधिकारी ने अवकाश घोषित किया था। हालांकि 23 से 25 दिसंबर तक जयंती और त्योहार के चलते छुट्टी थी। पिछले दिनों मौसम भी खुशगवार रहा। लेकिन रविवार को अचानक से मौसम ने फिर से पलटी मारी और घना कोहरा छाया रहा। दोपहर बाद धूप खिली। इसके बाद फिर से ठंड के कारण अवकाश बढ़ाने की सूचना फैल गई। व्हाट्सएप पर छुट्टी का मैसेज फैलने से गलतफहमी भी हुई। वहीं जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने बताया कि लंबी छुट्टी के कारण विद्यालयों में कोर्स पूरा नहीं हो पा रहा है। अभी मौसम भी इतना ठंडा नहीं है।
जिसके चलते सोमवार को विद्यालय खुलेंगे। अगर कोई स्कूल अपनी ओर से अवकाश करना चाहता है तो कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ती है तो अवकाश किया जा सकता है। सभी स्कूल नौ से दो बजे तक खुलेंगे। अगर कोई विद्यालय समय का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।