हमीरपुर : 'नेता जी' बनाएंगे 'मॉडल' स्कूल : ''सभी प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को इस आदेश से अवगत करा दिया गया
हमीरपुर, जागरण संवाददाता: प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की नेतागीरी करने वाले गुरु जी अब नेतागीरी तक ही सीमित नहीं रहेंगे। नेता जी को अपने स्कूल की व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान रखना होगा। उनको अपने स्कूल को मॉडल स्कूल की तर्ज पर विकसित करना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फरवरी माह से उनके ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक जाएगी।
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आए दिन हंगामा करने वाले शिक्षक नेताओं को नेतागीरी के साथ-साथ स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना भी होगा। अभी तक अधिकांश शिक्षक नेता स्कूलों में अपनी उपस्थित दर्ज कराकर खानापूरी करते रहे हैं। अब ऐसा करने वाले नेता जी पर गाज गिरनी तय हो गई है। जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला स्तर व ब्लाक स्तर के प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं को अपने स्कूल को मॉडल स्कूल की तरह विकसित करेंगे। जिसमें बच्चों की शैक्षिक स्तर से लेकर स्कूल की साफ-सफाई, भोजन व अनुशासन शामिल है। फरवरी के अंतिम सप्ताह से जिलाधिकारी स्वंय नेता जी के स्कूलों का निरीक्षण करेंगी। निरीक्षण के दौरान अगर स्कूलों में कोई कमी दिखी तो नेता जी ही इसके जिम्मेदार होंगे। अध्यापकों को नेतागीरी के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा पर भी पूरा ध्यान देना होगा। स्कूल में पूरे समय तक उनको स्कूल में पढ़ाना होगा। स्कूल बंद होने के बाद ही वह अपनी नेतागीरी कर सकते है। स्कूल के समय में अगर कोई शिक्षक नेता स्कूल से गैर हाजिर मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
''सभी प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को इस आदेश से अवगत करा दिया गया है, डीएम स्वयं फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से स्कूलों का निरीक्षक करेंगी, अध्यापक स्कूलों की व्यवस्था पर ध्यान दे, जिससे निरीक्षण के समय डीएम को कोई कमी न मिल सके।''
- इंद्रजीत प्रजापति, बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर।