हरदोई, जागरण संवाददाता : प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांग की कि प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारियों के कुल पदों के 50 प्रतिशत पदों पर बेसिक शिक्षा परिषद के उत्तर-प्राथमिकविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति की जाए।
संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने शिक्षक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस तरह की 18 मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना तीन फरवरी को दिया जाएगा। धरना में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए श्री पांडेय ने टड़ियावां, कोथावां, भरावन, अहिरोरी, माधौगंज, मल्लावां, सुरसा, सांडी आदि क्षेत्रों का दौरा कर शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थित का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों को मनवा कर ही रहेगा चाहे इसके लिए अपने प्राणों की बाजी ही क्यों न लगानी पड़े। उन्होंने मांग की कि सेवारत रहते हुए दिवंगत हो गए शिक्षकों को पारिवारिक पेंशन का लाभ दिया जाए। नवनियुक्त 72,825 प्राथमिक शिक्षकों को यथा शीघ्र शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु डिस्पैच जारी किया जाए। बकाया मानदेय जारी किया जाए अंतरजनपदीय स्थानांतरण चाहने वाले लगभग 18000 शिक्षकों के आवेदन पत्र परिषद कार्यालय में लंबित हैं जिसे शीघ्र कराया जाए। असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षकों की आर्थिक सहायता हेतु शिक्षक कल्याण कोष की स्थापना की जाए। राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। शिक्षकों के पाल्यों को पूर्व की भांति बीएड एवं बीटीसी में प्रवेश हेतु 10 अंकों का वेटेज दिया जाए। मृतक आश्रितों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी न बनाकर योग्यतानुसार सहायक अध्यापक बनाया जाए। महानगर एवं नगर क्षेत्रों में अध्यापकों की भारी कमी है। शिक्षकों की भर्ती की जाए।
इस मौके पर हरिशंकर पांडेय, विपिन ¨सह, करुणेंद्र प्रताप ¨सह, अनन्तराम पांडेय, अंर्तयामी बाजपेई, प्रशांत द्विवेदी, राजीव त्रिपाठी, रामजीवन वर्मा आदि मौजूद रहे।