फतेहपुर, जागरण संवाददाता : पढ़ाने का प्रशिक्षण पा रहे प्रशिक्षु जब साक्षात्कार के समय गुरुजी के सामने पेश हुए तो पसीना-पसीना हो गए। शिष्यों के ज्ञान की परीक्षा लेने के लिए गुरुओं ने धड़ाधड़ प्रश्न दागे। गड़बड़ उत्तर देने पर अच्छे ढंग से पढ़ाई करने का निर्देश दिया।
जिले के सात निजी कॉलेज से बीटीसी का प्रशिक्षण पा रहे प्रशिक्षुओं के लिए साक्षात्कार की परीक्षा आयोजित की गई। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित की गई। डायट प्राचार्य रविशंकर की देखरेख में जिले भर से आए प्रशिक्षुओं को साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजारा गया। सुबह पहर से साक्षात्कार के लिए लोगों की भीड़ रही। प्रशिक्षुओं के साथ परिजन भी आए थे। प्रवक्ताओं की टीम ने प्रशिक्षुओं से एक के बाद एक प्रश्न पूछे। डायट प्राचार्य रविशंकर ने बताया कि साक्षात्कार में निजी कॉलेजों के प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया था। यह प्रशिक्षु देरी से प्रवेश लिए थे। पूर्व में इसी साल का साक्षात्कार हो चुका है।