चंदौली के शिक्षक की संदिग्ध हालत में मौत
राजगढ़ (मीरजापुर): मड़िहान थाना क्षेत्र के बघौरा गांव में यात्री शेड के नीचे जौनपुर निवासी और चंदौली में तैनात प्रधानाध्यापक का शव मिला। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
बघौरा में सड़क किनारे बने यात्री शेड में शुक्रवार शाम छह बजे लोगों ने एक व्यक्ति को अचेत पड़े देखा तो सूचना मड़िहान थाने को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों से पुलिस को जानकारी मिली कि लावारिस मिले व्यक्ति को दिन में पतेरी बघौरा निवासी एक शिक्षक के साथ देखा गया था।
पुलिस ने उससे संपर्क किया तो मृतक की शिनाख्त जौनपुर के बदलापुर थाना के सराय त्रिलोकी निवासी जीतेंद्र के रूप में हुई। वह चंदौली के नौगढ़ थाना के देवदत्तपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
-मित्र शिक्षक के साथ आए थे
नौगढ़ थाना के देवदत्तपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात जीतेंद्र और इसी क्षेत्र के एक अन्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक की आपस में मित्रता थी। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना भी था। जीतेंद्र शुक्रवार को दोपहर चंदौली से बघौड़ा बस से आए थे। इसके पहले शिक्षक वहां बाइक से पहुंच गया था। दोनों शाम तक एक साथ रहे। चार बजे साथी शिक्षक उनको यात्री शेड में छोड़कर चला गया। इसके बाद ही उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
-पुलिस कर रही साथी शिक्षक से पूछताछ
मौत के पहले प्रधानाध्यापक जीतेंद्र को लोगों ने जिस शिक्षक के साथ देखा था उसे पकड़कर पुलिस शंका के आधार पर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि दोनों ने एक स्थान पर शराब पी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।