कानपुर, जागरण संवाददाता : एक अप्रैल से कन्नौज में शुरू होने वाले समाजवादी अभिनव विद्यालय में अफसर वैकल्पिक व्यवस्थाओं का सहारा लेंगे। सबसे बड़ी मुसीबत शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर है। क्योंकि जैसे-तैसे भवन निर्माण का तो काम पूरा हो जाएगा पर शिक्षकों की नियुक्ति इतनी जल्दी हो पाना संभव नहीं है। परेशानी यहीं खत्म नहीं होती है। बच्चों के कक्षा छह से लेकर 12वीं तक के प्रवेश में भी तमाम दिक्कतें होंगी।
शासन की ओर से समाजवादी अभिनव विद्यालय योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में कुल 18 विद्यालयों को एक अप्रैल से शुरू किया जाना है। इनमें से कानपुर मंडल के अंतर्गत कन्नौज के जसोदा में इसकी शुरुआत होनी है। विद्यालय सुचारु रुप से संचालित होने के लिए फिलहाल तीन करोड़ दो लाख रुपए का बजट जारी हो चुका है। जिसमें दो करोड़ 75 लाख भवन निर्माण के लिए और शेष पैसा अन्य मदों में खर्च होना है। विद्यालय एक अप्रैल से कैसे शुरु होगा, ये अफसरों के लिए रात-दिन चिंता का विषय बना है। इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल राजेंद्र प्रसाद ने कहा शिक्षकों के मामले में वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए विद्यालय की शुरुआत कराएंगे।