समस्याओं के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
जासं, गाजियाबाद : प्राथमिक विद्यालयों में लंबे समय से लंबित पड़ी समस्याओं के पूरा न होने पर शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री अनुज त्यागी ने बताया कि शिक्षकों के लिए एक अप्रैल 2005 से पूर्व प्रभावी पेंशन योजना लागू की जाए। सेवाकाल में मृतक शिक्षकों के आश्रितों को पूर्व की भांति अध्यापक के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाए। जो शिक्षक अपने गृह जनपद से दूरस्थ जनपदों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं, उनका अंतरजनपदीय स्थानांतरण यथाशीघ्र किए जाए। इसके अलाव गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी, राशन कार्ड सत्यापन, भवन निर्माण, पल्स पोलियो आदि ड्यूटी से मुक्त किया जाए। मिड डे मील के तहत दूध वितरण की व्यवस्था को बंद कराने, विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को एसएमएस के माध्यम से भेजने की व्यवस्था बंद कराने की मांग उन्होंने डीएम से की।
अनुज त्यागी ने कहा कि शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने, आरटीआइ के मानक के अनुसार शत प्रतिशत व्यवस्था सुविधाएं उपलब्ध की जाए और विद्यालयों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए। शिक्षकों ने चेतावनी दी यदि यह मांगे शीघ्र ही पूरी नहीं की गई तो वह वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर कनक ¨सह, प्रदीप कुमार, रेखा, प्रवीण कुमार, मोनिका त्यागी, पूजा, रजनी, रश्मि, ममता मौजूद थीं।