लेखाधिकारी कार्यालय में लंबित तमाम समस्याएं
जागरण संवाददाता, एटा: सोमवार को जिलाधिकारी से हुई मुलाकात में जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने लेखाधिकारी के कार्यालय में न बैठने से होने वाली दिक्कतों से रूबरू कराया।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया की बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी के पास इन दिनों कोषाधिकारी का भी चार्ज है, ऐसे में वह बीएसए कार्यालय के स्थान पर कोषागार कार्यालय में ही बैठे रहते है। अपने मूल कार्यालय में नहीं आते, जिसके चलते परिषदीय शिक्षकों के वित्त संबंधी कार्यों में बाधा आ रही है। अपनी मुलाकात में पदाधिकारियों ने लेखाधिकारी का विभाग में बैठने का दिन निर्धारित करने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष देवेंद्र ¨सह यादव, जिला महामंत्री राजीव वर्मा, विक्रम ¨सह, पुष्पेंद्र चौहान, राजीव यादव, वीरेंद्र ¨सह यादव आदि शामिल थे।
आज होगी बैठक
महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया संघ की मासिक बैठक बुधवार दोपहर 1 बजे शिक्षा संकुल भवन पर आयोजित की जाएगी। जिसमें नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन की समस्याओं पर चर्चा होगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से बैठक में सम्मलित होने की अपील की है।