ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2016 नौतनवा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रतनपुर के प्रांगण में मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता सिंह एव श्री कुलदीप नरायन सिंह के कर कमलो द्वारा हुआ जिसमे ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पाण्डेय जी ब्लाक मंत्री मनौवर अली कोषाध्यक्ष स्वयं मैं चन्द्रभान प्रसाद निरुपमा चौधरी वार्डेन के द्वारा एव शिक्षको द्वारा मुख्य अतिथियों को स्वागत माला एव बैज लगाकर किया गया रैली का सुभारम्भ फीता काट कर किया गया उसके बाद जो खेल की परम्परा है बच्चों डरा मशाल जूलस निकल गया तत्पश्चात कस्तूरबा विद्यालय से स्वागत गीत सरस्वती वंदना साथ कस्तूरबा एव उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदी डाली से जुडो और कराटे कस प्रदर्शन किया गया उसके बाद खेल की औपचारिक शुरुआत हुयी जिसमें प्राथमिक के बालक बर्ग में प्रथम स्थान मेंदौड़ में समीर खान पोखरभिडा सलमान खान अरघा खो खो में प्रा0वि0भरटोलिया कबड्डी में प्रा0वि0हरदी डाली दिव्तीय स्थान दौड़ में हरिलाल सुकरौली सुधीर भारटोलिया खोखो में प्र0वि0परसासुमाली कबड्डी में प्रा0वि0भारटोलिया बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दौड़ में खुशबु हरदी डाली खो खो और कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय भारटोलिया द्वित्तीय स्थान में दौड़ में सुशीला जमुहानी खो खो में प्राथमिक विद्यालय अरघा कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय हरदी डाली पाकर विजयी हुए उच्च प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग प्रथम स्थान में दौड़ में महेंद्र भारती विषखोप कृष्णचंद मुडिला कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय सेखुआनी लंबी कूद में महेंद्र भारती विषखोप गोलफेक् में असफाक हरदी डाली द्वित्तीय स्थान में दौड़ में सूरज कुमार मुडिला इंद्रजीत जिगिना कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय चकदह खास लंबी कूद में अनिल कुमार सेखुअनी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान में दौड़ में उषा हरदी डाली खो खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय अरघा कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय परसासुमाली गोला फेंक में शीला हरदी डाली द्वित्तीय स्थान पर दौड़ में कुसुमवती हरदी डाली खो खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय परसासुमाली कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुहानी विजयी रहे प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए रेफरी की भूमिका अश्वनी कुमार भंडारी अंगद कुमार पाण्डेय राजवीर चौधरी उमेश कुमार आतिया सुल्तान दिलीप चौधरी सुनील सिंह अनुज चौधरी संतोष तिवारी मो शमीम राजेश कुमार बलवंत सिंह आनंद अग्रहरी आशुतोष दिनेश त्रिपाठी आदि उदघोषक के रूप में विनोद कुमार गौतम लेखक में संयुक्ता सिंह फील्ड में वशिशमुनि द्रिवेदी जलपान में धनुषधारी सुमन गुप्ता राजेश कुमार मिश्र का कार्य सराहनीय रहा साथ में यशोदानन्द भारती पवन कुमार शुक्ल शैलेश भारती मार्कंडेय त्रिपाठी जुबेर अहमद राजेंद्र गुप्ता उमेश चन्द यादव वेद प्रकाश सिंह ऋषिकेश गुप्त अंकित कन्नौजिया सभी लोगो के सहयोग से रैली सुचारू रूप से संपंन हुयी!
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...