सम्भल : परिषदीय स्कूलों को माडल स्कूल बनाने की कवायद करेंगे एनपीआरसी
संभल। जिले भर के एनपीआरसी को अब माडल स्कूल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक एनपीआरसी को अपनी अपनी न्याय पंचायत के क्षेत्र में स्कूलों का चयन करेंगे। शिक्षकों के साथ सहयोग करके उनमें पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था कराएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए थे। इन निर्देशों में कहा गया था कि शिक्षा का स्तर सुधारा जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में गुरुवार को जिले भर के एनपीआरसी की बैठक हो चुकी है। इसमें सभी एनपीआरसी को शिक्षा में गुणवत्ता के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि इससे सुधार की उम्मीद है। यदि फिर भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं आया तो कार्रवाई होगी। संभल के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में न्याय पंचायत स्तर पर एक एक स्कूल को माडल स्कूल बनाए जाने की तैयारी चल रही है।