इलाहाबाद : पेंशन कटौती को गरजे शिक्षक
इलाहाबाद : अधिकारियों की वादा खिलाफी के विरोध में उत्तर प्रदेश नई पेंशन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बुधवार को प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार के एजेंडे में शिक्षा और शिक्षक का कोई स्थान नहीं है। नवीन पेंशन की कटौती नहीं होना उसी का हिस्सा है। पेंशन, शिक्षकों का हक है, उसे दिलाने को वह हर सहयोग देंगे।
संयोजक अनुज पांडेय ने कहा कि दस वर्षो से नवीन पेंशन को लेकर उदासीनता बरती जा रही है। शीघ्र पेंशन कटौती न शुरू हुई तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। सत्येंद्र त्रिपाठी ने सरकार व अधिकारियों पर शिक्षकों के भविष्य से खिलवाड़ करने की बात कही। अध्यक्षता सतीश कुमार ने की। प्रदर्शन में रामप्रकाश पांडेय, रमेश सिंह, वेदप्रकाश, विनोद यादव, आनंद प्रकाश, शुभेंदु आदि मौजूद थे।