सीतापुर : संविदा समाप्त होने पर भड़के अनुदेशक, घेरा बीएसए दफ्तर ; बीएसए ने शासन में वार्ता कर समाधान निकालने का दिया आश्वासन
सीतापुर। संविदा समाप्त होने से आक्रोशित अनुदेशकों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय का घेराव और नारेबाजी की। बीएसए को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह की अगुवाई में बीएसए कार्यालय पहुंचे दर्जनों अनुदेशक ने वहां धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी की। उनका कहना है कि जिले में 44 अनुदेशकों की संविदा 100 से कम छात्र होने पर समाप्त कर दी गई।
शासन से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं आए थे। मई माह में अनुदेशकों का परियोजना द्वारा नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए गए थे जिससे समय से सत्र संचालित किया जा सके लेकिन बीएसए ने छह माह बाद नवीनीकरण कराया। जुलाई से अनुदेशक नौनिहालों को पढ़ाते आ रहे हैं। पंचायत चुनाव व बीएलओ ड्यूटी भी निभाई। बीएसए ने बताया शासन व डीएम से इस संबंध में वार्ता हुई लेकिन अभी कोई निर्देश नहीं आए हैं। निर्देश मिलने पर अमल किया जाएगा। इसके अलावा अनुदेशकों ने प्रतिमाह मानदेय न मिलने की शिकायत की।
अनुदेशकों ने कहा कि एक सप्ताह में उन्हें बहाल नहीं किया गया तो अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन होगा। इस मौके पर जिला प्रभारी राजेश शुक्ल, सौरभ सिंह, दिनेश, रुकमेश, कृतार्थ, शोभित आदि मौजूद रहे।
📌 सीतापुर : संविदा समाप्त होने पर भड़के अनुदेशक, घेरा बीएसए दफ्तर ; बीएसए ने शासन में वार्ता कर समाधान निकालने का दिया आश्वासन
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshiksha.net/2016/01/blog-post_241.html