बस्तों पर फिर बजट की गाज
अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को बस्ते बांटने की योजना इस बार भी परवान नहीं चढ़ सकी। तीन साल से आस लगाए बैठीं छात्राओं को इस बार भी निराशा ही हाथ लगी। केंद्र सरकार की ओर से हाथ खींचने के बाद राज्य सरकार ने भी इनकी कोई सुध नहीं ली।
पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं को बस्ते बांटने के लिए पहले करीब 20 लाख रुपये मिलते थे। इसमें 35 फीसद हिस्सा राज्य सरकार का होता था और 65 फीसद केंद्र सरकार का। इस रकम से जिले की 22 हजार छात्राओं को बस्ते बांटे जाते थे। तीन साल पहले केंद्र सरकार ने अपना हिस्सा देने से हाथ खींच लिए तो राज्य सरकार ने भी खामोशी साध ली। इस वित्त वर्ष में भी बस्तों के लिए शासन की ओर से एक भी धेला जारी नहीं किया गया है।
बीएसए कार्यालय में वित्त और लेखाधिकारी बीबी पांडेय ने बताया कि बजट के लिए कई बार शासन को लिखा जा चुका है, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि योजना का कोई खासा असर देखने में न आने के कारण बजट रोक दिया गया है। अगर बजट आता है तो अगले सत्र से बस्तों का वितरण शुरू करा दिया जाएगा।