..और फिर मिले परिषदीय विद्यालयों में लटकते ताले
चकरनगर, संवाद सहयोगी: गुरुवार को क्वारी पार के कई परिषदीय विद्यालयों में ताले लटकते मिले और कई शिक्षक नदारद रहे। वह बच्चों की संख्या ¨चताजनक देखने को मिली। इसके अलावा कहीं मिड-डे मील बनाया ही नही गया तो कहीं दाल रोटी के स्थान पर नौनिहालों को नमकीन चावल परोसे गये।
बीहड़ क्षेत्र की वे पटरी हुई शिक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम ही नही ले रही है। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय हनुमंतपुरा में 10.03 बजे सहायक शिक्षक नितिन कुमार व रन ¨सह अनुपस्थित थे। उसी परिसर में बने पूर्व माध्यमिक हनुमंतपुरा में अनुदेशक मान ¨सह, ज्योति व अंजली चौहान अनुपस्थित थीं तथा विद्यालय में एक भी बच्चा मौजूद नही था। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ीमंगद में 10.20 बजे ताला लटक रहा था। प्राथमिक विद्यालय गढ़ीमंगद में 10.30 बजे बच्चे विद्यालय के बाहर खेल रहे थे, किन्तु दरवाजों में ताले लटक रहे थे। प्राथमिक विद्यालय विण्डवाखुर्द में 10.45 बजे विद्यालय का ताला खोला जा रहा था। प्रधानाध्यापक राकेश ¨सह, शिक्षामित्र शशिप्रभा व प्रीती राठौर अनुपस्थित थीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय विण्डवाखुर्द में 11 बजे ताला लटक रहा था। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक जाजेपुरा में विधिवत विद्यालय संचालित था। प्राथमिक विद्यालय चूरेपुरा में पंजीकृत 41 बच्चों में मात्र 5 बच्चे मौके पर मौैजूद थे। चौकाने वाली बात यह है कि प्राथमिक विद्यालय सिन्डौस में पंजीकृत छात्र संख्या 150 में मात्र 12 बच्चे मौके पर मौजूद थे। प्रधानाध्यापक राजीव कुमार अनुपस्थित थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिन्डौस में पंजीकृत 46 बच्चों में कुल 15 बच्चे मौजूद थे। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय ¨सह ने बताया कि सोमवार से पांच टीमें बनाकर परिषदीय विद्यालय में चे¨कग करायी जायेगी।