इलाहाबाद : यूपीटेट संघर्ष मोर्चा की बैठक में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे, मौलिक अधिकारों के हनन पर जताई चिंता
जासं, इलाहाबाद : यूपीटेट संघर्ष मोर्चा की बैठक में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे मौलिक अधिकारों के हनन पर चिंता व्यक्त की गई।
आजाद पार्क में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता आर के पांडेय ने कहा कि सरकार छह से चौदह वर्ष के बच्चों के शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन कर रही है। प्राथमिक स्कूलों में संख्यात्मक अनुपात में शिक्षक नहीं हैं। विद्यालयों में चिकित्सा सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। इस अवसर पर मनीषा, पूनम, आलोक जायसवाल, राकेश पाल, दिनेश पाल, दिलीप सिंह, अनूप पटेल, अभय यादव, प्रमोद मौर्या, विजय शंकर, बलवीर सिंह, संदीप खन्ना, बालकृष्ण तिवारी आदि मौजूद रहे।