हरदोई, जागरण संवाददाता: हद हो गई, गांव के अराजक तत्व विद्यालय को क्षति पहुंचाने के साथ ही अब तो मिड-डे मील में जहर मिला देने धमकी दे रहे हैं। इन लोगों से परेशान शिक्षिका ने विभागीय अधिकारियों को पूरी बात बताई। जिसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने एसडीएम सदर को पत्र लिखा है। पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा हो तो जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
हरियावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रहीमपुर की शिक्षिका सुमन देवी ने गांव के ही करीब एक दर्जन अराजक तत्वों पर विद्यालय का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका का कहना है कि यह लोग विद्यालय को हर तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं और तो और अब उन लोगों ने विद्यालय के मिड-डे मील में जहर मिला देने तक की धमकी दी है। शिकायती पत्र में ऐसे कई अराजक तत्वों के नाम का उल्लेख करते हुए शिक्षिका ने बताया कि वह लोग कभी भी विद्यालय में कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं। गंभीर शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बीएसए डा. ब्रजेश मिश्रा ने एसडीएम सदर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। वहीं दूसरी तरफ गांव पिहानी थाना क्षेत्र में आता है। थाना पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। किसी भी सूरत में मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम बोलेउपजिलाधिकारी सदर पप्पू गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। बीएसए का पत्र अभी नहीं मिला है लेकिन अगर ऐसा है तो वह पूरी जांच कराएंगे। विद्यालय का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।