मैनपुरी : शिक्षकों का बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन, समायोजित शिक्षक बोले वेतन और एरियर के नाम पर हो रहा आर्थिक शोषण
मैनपुरी : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक स्काउट गाइड भवन में हुई। बैठक में शिक्षामित्रों के साथ हो रहे आर्थिक शोषण पर चर्चा की गई। इसके बाद समायोजित शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर बीएसए से आर्थिक शोषण रोकने की मांग की।
जिलाध्यक्ष हेम सिंह यादव का कहना है कि शिक्षामित्र से बने शिक्षकों के साथ वेतन, सत्यापन व एरियर के नाम पर आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है। इससे समायोजित शिक्षक परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षामित्रों की समस्याओं को शीघ्र हल न किया गया तो शिक्षामित्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम शक्ति भदौरिया ने कहा कि सत्यापन पूर्ण चढ़ाकर वेतन समय से लगाया जाए। एरियर भुगतान दिसंबर 2015 के वेतन के साथ न किया गया और शोषण बंद न हुआ तो शिक्षामित्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। शिक्षामित्र सभी स्कूलों और जिला कार्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इसके जिम्मेदार बीएसए और लेखाधिकारी होंगे। इस मौके पर अंकित, अमित तिवारी, अवनीश, राजकमल, विनीत चौहान, रतेंद्र सिंह, शिव कुमार, अजय यादव, प्रवीन, गीता, पिंकी, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।