संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा अधिकारी लगातार विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं, लेकिन तमाम विद्यालयों में अव्यवस्था हावी है। जहां एक संग कई कक्षाएं चलती मिलीं, वहीं अन्य गड़बड़ियां भी दिखीं।
हसायन क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करने पर बीएसए को ढेरों खामियां मिलीं, जिनमें सुधार के सख्त निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय कानऊ में हेड मास्टर ओम प्रकाश को शिक्षा में सुधार व छात्र उपस्थिति शत प्रतिशत करने को कहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कानऊ में सहायक अध्यापिका ममता गैरहाजिर मिली। उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए। शत प्रतिशत पात्र बच्चों को यूनीफार्म वितरित कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय बपण्डई में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने को कहा। शैक्षिक स्तर सुधारने की हिदायत दी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बमनई में कक्षाओं को अलग-अलग संचालित कराने और मिड डे मील का सही तरह से क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए।