लखनऊ : फर्जी स्कूलों की करें शिकायत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने फर्जी स्कूलों के संचालन पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार को एक नई पहल शुरू की
जागरण संवाददाता, लखनऊ : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने फर्जी स्कूलों के संचालन पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार को एक नई पहल शुरू की। बीएसए ने फर्जी स्कूलों के खिलाफ दो हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। बीएसए के मुताबिक हेल्प लाइन नंबर 05222258789 एवं 05222258588 पर लोग फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। फर्जी प्राथमिक विद्यालय के संचालन की सूचना मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोग अपने आसपास के प्राथमिक विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के बारे में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच की जाएगी और फिर आगे की कार्रवाई होगी।
बीएसए ने जारी की हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन नंबर 05222258789 एवं 05222258588 पर दर्ज कराएं शिकायत ।