ग्राम शिक्षा निधि के खाते से लाखों उड़ाए
श्रावस्ती : प्राथमिक विद्यालय गिलौला द्वितीय के ग्राम शिक्षा निधि खाते से चार लाख 14 हजार रुपये का गोलमाल किए जाने का मामला उजागर हुआ है। पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान शिक्षिका व ग्राम प्रधान ने कई किश्तों में रुपये निकाल कर धन का आहरण कर लिया। इसका भंडाफोड़ उस समय हुआ जब ग्राम प्रधान चुनाव हार गए और नवनिर्वाचित प्रधान ने गांव पंचायत की कमान संभाली।
विकास क्षेत्र गिलौला के गिलौला प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में निर्माण कार्यो के लिए आए चार लाख 29 हजार 509 रुपये ग्राम शिक्षा निधि के खाते में जमा था। इस पैसे से न तो किसी प्रकार का कोई निर्माण होना था और न ही किसी कार्य की कार्ययोजना ही बनी थी, फिर भी अधिकारियों की मिलीभगत से खाते में पैसा जमा था। तीन सितंबर को दो लाख रुपये निकाल लिए गए। जब शिकवा-शिकायत हुई तो 21 सितंबर को डेढ़ लाख रुपये खाते में जमा कर दिया गया। कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामला जब दब गया तो पुन: आठ अक्टूबर को 30 हजार, 27 अक्टूबर को 25 हजार, 29 अक्टूबर को 25 हजार व 20 हजार रुपये दो किश्तों में निकाला गया। इसी प्रकार सात नवंबर को 30 हजार, 10 नवंबर को 35 हजार, फिर 30 हजार रुपये और निकाले गए। इसके बाद 23 नवंबर को 24 हजार और बाद में 30 हजार रुपये बैंक से निकाले गए। 30 नवंबर को पुन: 26 हजार और 24 हजार रुपये का आहरण किया गया। दो दिसंबर को 30 हजार, सात दिसंबर को 15 हजार, आठ दिसंबर को 10 हजार रुपये निकाले गए। इस प्रकार ग्राम प्रधान व प्रधान शिक्षिका ने चार लाख 14 हजार रुपये निकाल कर सरकारी धन का बंदरबाट कर लिया। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने जब बैंक खातों की स्थिति की जानकारी ली तो इस मामले का भंडाफोड़ हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी को जब इस आशय की जानकारी हुई तो वो भी अब जांच करवाने की बात कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ओपी पाल से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यदि इस खाते से धन आहरण किया गया है तो गलत है। इसकी जांच कराई जाएगी। संबंधित प्रधान शिक्षिका पर कार्रवाई भी की जाएगी।