पीलीभीत : बॉ स्कूल समेत परिषदीय स्कूलों में छापेमारी, पूरा स्टाफ मिला गायब : बीएसए ने दूसरे दिन की छापेमारी, गुमराह करने वाले हेडमास्टर निलंबित
पीलीभीत : बीएसए ने बॉ स्कूल समेत तमाम परिषदीय विद्यालयों में छापेमारी की। गुलड़िया भिंडारा स्थित कस्तूरबा स्कूल के वार्डन, टीचर समेत अन्य स्टाफ नदारद मिला। वहीं मोबाइल फोन द्वारा क्रास चेकिंग करने के दौरान एक हेडमास्टर द्वारा गुमराह करने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति को छापामार कार्रवाई की जा रही है। बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने मंगलवार सुबह करीब 10.25 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गुलड़िया भिंडारा में छापेमारी की। मौके पर वार्डन प्रभा पांडेय, शिक्षिका शीतल, संजीव, ज्योति रस्तोगी, विनय सिंह, लेखाकार आकांक्षा दीक्षित, रसोइया ऊषादेवी व विनोद कुमार नदारद मिले। शैक्षिक गुणवत्ता भी निम्र स्तर की पाई गई। यहां पंजीकृत सौ छात्राओं के सापेक्ष मात्र 52 छात्राएं ही मिलीं।
इससे नाराज बीएसए ने गैरहाजिर स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय मैदना 9.23 बजे तक बंद मिला। बीएसए ने विद्यालय के हेडमास्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा बिजैसी में छात्र संख्या बेहद कम पाई गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका आरती मिश्रा गैरहाजिर पाई गई। बीएसए ने शिक्षिका का वेतन काटने व दोनों विद्यालयों के हेडमास्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
बीएसए ने मोबाइल फोन के जरिए विद्यालयों में शिक्षकों की क्रास चेकिंग भी की। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय बमरौली में शिक्षिका रेखा, अनुदेशक पूजा कनौजिया व विकास के 9.10 बजे तक विद्यालय न पहुंचने की जानकारी दी गई। बीएसए ने शिक्षिका व अनुदेशकों का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने के निर्देश दिहै।
उच्च प्राथमिक विद्यालय चपरौआ कुइया में हेडमास्टर ने जब जानकारी की गई तो उन्होंने बीएसए को गुमराह करने का प्रयास किया।
इस पर बीएसए ने हेडमास्टर रामकृष्ण दुबे को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा। बताया कि निर्धारित समय पर स्कूल न पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षक, वार्डन समेत कोई नहीं मिला
प्राथमिक विद्यालय मैदना भी मिला बंद