आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की अंबेडकर पार्क में हुई बैठक
जागरण संवाददाता, रामपुर : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद जावेद मियां ने कहा कि समायोजित शिक्षकों का आठ माह का एरियर गणतंत्र दिवस से पूर्व जारी किया जाए। वह अंबेडकर पार्क में हुई बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि समायोजित शिक्षकों को वेतन तो मिलना शुरू हो गया है, लेकिन पांच सौ से भी अधिक शिक्षकों को अभी उनका पहला वेतन तक नहीं मिल पा रहा है। शिक्षक कर्ज लेकर स्कूल आने जाने को मजबूर हैं। ऐसे में शिक्षक मानसिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। समायोजित शिक्षकों के अवशेष आठ माह का एरियर गणतंत्र दिवस से पहले दिया मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही की वजह से तमाम शिक्षकों के सत्यापन तक नहीं भेजे गए हैं, जिनके भेजे गए हैं उसमें भी मनमानी की गई है। उन्होंने ऐसे सभी शिक्षकों का वेतन जारी करने की मांग की है, जिनके दो सत्यापन हो चुके हों। साथ ही उन्होंने शपथ पत्र के आधार पर वेतन दिलाने की मांग की। बताया कि सु्प्रीमकोर्ट में समायोजित शिक्षकों की मजबूत पैरवी होगी। इसके लिए संगठन की ओर से अच्छे अधिवक्ताओं का पैनल तैयार किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष के प्रयासों के बदौलत एनसीटीई ने शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट मिली। कहा कि अब फरवरी माह से फिर प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली में डेरा डाल लेंगे और मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जरूरी संशोधन कराएंगे। इसके बाद शिक्षकों की जीत तय है। उन्होंने गोली मारकर आत्महत्या करने वाले समायोजित शिक्षक की पत्नी को मृतक आश्रित कोटे में नौकरी देने और पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने और मिलक की जिवाई कदीम में दीवार गिरने से घायल हुई शिक्षिका का ईलाज विभाग की ओर से कराने की मांग की। इस अवस पर स्वराज यादव, अर¨वद कश्यप, खालिद मोहम्मद, दाऊद हसन, रहमत अली, जाने आलम, अब्दुल रसीद, शाकिर अली, सुशील कुमार, वकील अहमद, जीनत जहां, खालिदा अंजुम, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।