बदायूं : विभिन्न विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था की पोल खोलेंगे। सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने 136 ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। विद्यालयों की सूची बनाकर उन्हें अलग-अलग ब्लाक की जिम्मेदारी दी जाएगी।
शासन की ओर से मुहैया कराई जा रहीं योजनाओं का प्राथमिक विद्यालयों में बंटाधार हो रहा है। कहीं यूनीफार्म में धांधली तो कहीं मध्यान्ह भोजन योजना संचालन में खेल। तो कहीं विद्यालयों में व्याप्त गंदगी। इसके अलावा ज्यादातर विद्यालयों में शौचालय की दशा बहुत खराब है। इन सब ¨बदुओं की जांच करेंगे अन्य विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी। जो विद्यालय में जाकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जानेंगे, बच्चों के साथ ग्रामीणों से भोजन को लेकर वार्ता करेंगे। रिपोर्ट तैयार करके डीएम को दी जाएगी। जिसके आधार लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई कर सुधार कराया जाएगा।