इंस्पायर अवार्ड योजना में रुचि नहीं ले रहे विद्यालय
जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : इंस्पायर अवार्ड योजना में जनपद के विद्यालय रुचि नहीं ले रहे हैं। जनपद में संचालित 206 विद्यालयों में से मात्र 36 विद्यालयों ने ही ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। शिक्षा निदेशक ने विद्यालयों की उदासीनता पर नाराजगी जताई है साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को पंजीकरण न कराने वाले विद्यालयों के विरुद्ध मान्यता प्रत्याहरण और वेतन रोके जाने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इंस्पायर अवार्ड योजना 2015-16 के लिए बार- बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया गया। पंजीकरण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए शिक्षा निदेशक ने डीआइओएस को कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक भूरी ¨सह ने जनपद के सभी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत अपने पंजीकरण 15 जनवरी तक अनिवार्य रूप से करा लें।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन पंजीकरण कराने के उपरांत कक्षा 6 से 10 तक अर्ह छात्र और छात्राओं का ऑनलाइन नामांकन प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करा लें। पंजीकरण एवं ऑनलाइन नामांकन के बाद हार्डकॉपी एवं सी.डी. एक प्रति में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अथवा जिला विज्ञान क्लब कार्यालय सोरों गेट पर जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो विद्यालय पंजीकरण से रह जाएंगे उन विद्यालयों के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण और वेतन रोके जाने की कार्रवाई की जाएगी।