महराजगंज: प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा शारीरिक शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज हुए मुकदमें को लेकर आंदोलन के लिए लामबंद है। अभ्यर्थियों ने आज रणनीति बनाते हुए 27 जनवरी को लखनऊ कूच करने का ऐलान किया है।
जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कुलदीप मणि त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शारीरिक शिक्षकों के 46000 पदों पर स्थायी नियुक्ति के लिए तथा 101 बीपीएड शिक्षकों पर मुकदमा की वापसी की मांग को लेकर लंबे संघर्ष की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मांगों के निस्तारण के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है। क्योंकि एकजुटता के दम पर ही हम अपने अधिकार का प्राप्त कर सकते हैं। सरकार की हीलाहवाली अब और नहीं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 27 जनवरी को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन रखा गया है। जिसमें अधिक से अधिक बीपीएड बेरोजगार तथा अनुदेशकों के पहुंचकर अपनी ताकत का अहसास कराकर निर्णायक लड़ाई लड़ने की जरूरत है। इस दौरान संतोष कुमार, मनोज कुमार, करूणेश यादव आदि कई लोग उपस्थित रहे।