स्कूलों का निरीक्षण कर जाना सफाई व स्वच्छता का हाल
डाला(सोनभद्र): ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत कोटा के ग्राम प्रधान ने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व स्वच्छता का हाल जाना। चोपन ब्लाक के कोटा ग्राम पंचायत में 30 से अधिक परिषदीय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में व्यवस्था को लेकर ग्रामीण शिकायत किया करते हैं।
कोटा ग्राम प्रधान अपने प्रतिनिधि पवन कुमार के साथ प्राथमिक विद्यालय गौरही, गुरमुरा व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरमुरा का निरीक्षण कर मिड-डे-मील, स्वच्छता व पठन-पाठन के स्तर की जानकारी ली। कुछ विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय की साफ-सफाई करने की जानकारी मिलने के बावत पवन ने कहा कि विद्यालयों की संख्या बहुत ज्यादा है और कोटा पंचायत में केवल दो सफाई कर्मचारी ही हैं। हर विद्यालयों की दूरी एक दूसरे से काफी ज्यादा है। इसके कारण सफाई कर्मचारी हर जगह नहीं पहुंच पा रहे हैं और सफाई कर्मियों की तैनाती को लेकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है। गुरमुरा के एक विद्यालय में एक अध्यापक के लगातार गैरहाजिर रहने से बाधित पठन-पाठन के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही