समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंका
जागरण संवाददाता, एटा: समस्याओं को लेकर शनिवार को प्राथमिक शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा। शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पर धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी भी की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरी। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष शशिकांत ने कहा कि शिक्षकों का वेतन निर्धारण नए प्रावधानों के अनुसार कराया जाए। पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए। मृतकाश्रितों को पहले की तरह शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाए। जिला मंत्री वीरपाल ¨सह ने कहा कि शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण किया जाए, गैर शिक्षण कार्यों से दूर रखने और एमडीएम में दूध का वितरण बंद कराया जाए।
शिक्षकों ने डीएम अजय यादव की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार जमशेद आलम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने की मांग की। इस मौके पर नवनीत यादव, अभिलाष ¨सह, उमेशचंद्र दिनकर, रवेंद्र पांडेय, राजीव मिश्रा, ओमवीर ¨सह, जितेंद्र पाल ¨सह, विकास भारद्वाज समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षक सम्मेलन को अवकाश घोषित
राजकीय जिला कृषि और औद्योगिक विकास प्रदर्शनी में 1 फरवरी को होने वाले शिक्षक सम्मेलन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने अवकाश घोषित किया है। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि शिक्षक सम्मेलन और शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में प्रांतीय शिक्षक संघ और अलीगढ़ मंडल के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवकाश घोषित किया है।