अंबेडकरनगर : हक के लिए एकजुट रहें अभ्यर्थी, टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की हुई बैठक
अंबेडकरनगर। टीईटी संघर्ष मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट आयोजित हुई। इसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के हितों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष मंयक तिवारी ने कहा कि संगठन अभ्यर्थियों के हितों को लेकर गंभीर है। जल्द ही सर्वोच्च न्यायालय में दो याचिका दायर की जाएगी। इसमें एक याचिका काउंसिल्ड अभ्यर्थियों के लिए तथा दूसरी याचिका नानकाउंसिल्ड अभ्यर्थियों के लिए दायर की जाएगी। जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने कहा कि गत सात दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा डाली गई याचिका पर सुनवाई करते हुए याचियों को तदर्थ शिक्षक के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया था। इसी आधार पर सभी टीईटी अभ्यर्थी याची बनकर सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अपनी मांग उठाएंगे। मोर्चा के प्रदेश संयोजक शशांक सिंह सोलंकी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में हमारी अगली सुनवाई 24 फरवरी को है। इसमें हम अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डॉ निलेश शुक्ल, भीमराव अंबेश, शिवमूर्ति, दिनेश कुमार, अवधेश चौबे व विवेक आदि मौजूद रहे।