सुलतानपुर : शनिवार को बीएसए दफ्तर में विभिन्न मांगों को लेकर बेसिक शिक्षकों के प्रस्तावित धरने को लेकर जोर आजमाइश हुई। बीएसए की रोक के बावजूद शिक्षकों की भारी भीड़ ने दफ्तर परिसर में ही डेरा डाल दिया। घंटों धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में हुंकार भरी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को बीएसए दफ्तर में शिक्षकों का जमावड़ा शुरू हो गया। संघ अध्यक्ष गंगा प्रसाद दुबे, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडेय, मंत्री श्रीचंद्र मौर्य के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरना शुरू कर दिया। धरने को संबोधित करते हुए जिलामंत्री श्रीचंद्र मौर्य ने कहाकि शिक्षक समुदाय बीएसए की धमकियों से डरने वाला नहीं हैं। वह अपने हक की लड़ाई लड़ने में पूर्णत:सक्षम हैं। संयुक्त मंत्री दिनेश उपाध्याय ने कहाकि संगठन शिक्षक बनाता है, अधिकारी नहीं। यदि बीएसए को देखना हो तो आकर देख लें शिक्षक किसके साथ हैं। मीडिया प्रभारी रणवीर ¨सह ने कहाकि बीएसए शिक्षकों की मर्यादा एवं शिक्षा को त्यागकर संगठन की राजनीति कर रहे हैं। संगठन के प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर ¨सह ने बीएसए को ललकारते हुए कहाकि संगठन को भ्रामक लिखना बीएसए को महंगा पड़ेगा। इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहाकि संगठन की 16 सूत्रीय मांगे यदि शासन नहीं मानता है तो पहले मंडल स्तर पर और फिर प्रदेश स्तर पर धरना होगा। जिसका कार्यक्रम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। धरने को माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.अजय ¨सह, प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष मालती ¨सह, राजअनुज यादव, मुकेश ¨सह, राजेंद्र ¨सह, राजेंद्र मिश्र, राजेंद्र पांडेय, राजीव मिश्रा, राधेश्याम मौर्य, राम आशीष, रमेश तिवारी अरुण ¨सह, दयाशंकर मौर्य, उपेंद्र ¨सह, अशोक ¨सह आदि शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शमीम अहमद ने किया। धरने के उपरांत शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी को सोलह सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई किए जाने की मांग की।