कानपुर : ठंड में छात्रा बेहोश, अफसरों ने नहीं ली सुध, बीएसए वीपी सिंह का कहना था एक-दो दिन में खंड शिक्षाधिकारी से रिपोर्ट मांगेंगे।
कानपुर, जागरण संवाददाता: कड़ाके की सर्दी में कल्याणपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय ¨हदूपुर में सोमवार को कक्षा चार की छात्रा नंदिनी पुत्री संतराम बेहोश हो गई। प्रार्थना के बाद बच्चों ने अचानक जमीन पर गिरी छात्रा को देखा तो पास के कमरे में मौजूद शिक्षिका कनीस फातिमा को बताया। छात्रा को बेहोश देख शिक्षिका घबरा गईं। उन्होंने उसके हाथ-पैर मले और आनन-फानन में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ (जनपदीय) पदाधिकारियों को सूचना दी। पदाधिकारियों ने उसके घर पर माता-पिता को जानकारी दी। इसके बाद पहुंची छात्रा की मां मधु उसे घर ले गईं और इलाज कराया। हालांकि किसी अफसर ने छात्रा की सुध लेना तक मुनासिब नहीं समझा जबकि पदाधिकारियों ने खंड शिक्षाधिकारियों को घटना की सूचना दी थी वहीं जब दोपहर में घटना की जानकारी बीएसए को मिली तो उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया पर खंड शिक्षा अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर बीएसए वीपी सिंह का कहना था एक-दो दिन में खंड शिक्षाधिकारी से रिपोर्ट मांगेंगे।
परिसर में नहीं आती धूप: ¨हदूपुर स्थित जिस परिसर में विद्यालय संचालित होता है। वहां बिल्कुल धूप नहीं आती। संगठन के पदाधिकारियों ने इस पर नाराजगी जताई। उनका कहना था अफसर तो लग्जरी गाड़ियों से घूमते हैं पर बच्चों की उन्हें जरा सी चिंता नहीं है। चाहें कैसा मौसम हो, अफसर विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखने तक नहीं आते।