फीरोजाबाद : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समय से सूचना न देना कई खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। बीएसए बाल मुकुंद ने उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कार्य में रुचि लेने के निर्देश दिए।
बीएसए विभाग द्वारा ब्लाकों से सूचनाएं मांगी जा रही थीं, जिनमें कुछ ब्लाकों ने तो समय से भेज दी, लेकिन कुछ ने इसमें लापरवाही बरती। जिन ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों ने सूचनाएं समय से नहीं भेजी, उनमें एका के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कटियार मुख्य हैं। सूचनाएं न भेजने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उनका वेतन काटने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को बीएसए कार्यालय में आयोजित बैठक में बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने खंड शिक्षा अधिकारियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए सूचनाएं समय से उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिन शिक्षाधिकारियों का वेतन काटा गया था, अथवा रोका गया, वह गुरुवार को इधर-उधर भटकते नजर आए। अक्सर शिक्षक अपने वेतन का रोना रोते हुए बीएसए कार्यालय पर दिखते थे, लेकिन गुरुवार को इसके उलट खंड शिक्षा अधिकारियों को भटकते हुए देखा। बीएसए ने शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्य में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित किया।