मैनपुरी : प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में एक और नया पेंच फंस गया
मैनपुरी : जिले में चल रही प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में एक और नया पेंच फंस गया है। शासन द्वारा बार-बार आवेदन लेने और नए अभ्यर्थियों को शामिल करने पर उच्च न्यायालय ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप ¨सह ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि शासन द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए 9 दिसंबर 2014 को शासनादेश जारी किया था। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2015 रखी गई थी। लेकिन शासन लगातार अंतिम तिथि बढ़ाता रहा। एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय की शरण ली तो न्यायालय ने इस पर बेसिक शिक्षा विभाग से पूरा डाटा मांगा है। एसोसिएशन ने बीएसए को न्यायालय से जारी आदेश की प्रति भी दी है।